Kerala CM Pinarayi Vijayan praised North Korea for for not bowing to the pressure imposed by the US,. "North Korea has been following tough anti USA agenda. North Korea has successfully defended the pressure imposed by US," the CM says while speaking at CPM Kozhikode's district committee meeting. Watch this video for more details.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग से पूरी दुनिया परेशान है। इस बीच परमाणु हमले की धमकी देने वाले जोंग को केरल की वामपंथी सरकार के मुखिया पी. विजयन के रूप में नया प्रशंसक मिल गया है। सीएम विजयन ने केरल में एक कार्यक्रम के दौरान तानाशाह किम जोंग की तारीफ करते हुए उन्हें अमेरिका को चुनौती देने वाला बताया है। कोझिकोड में वह सीपीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। आपको बता दें कि 2017 में केरल चुनावों में वामपंथी गठबंधन की जीत हुई और विजयन ने दक्षिण के इस राज्य की कमान संभाली। विजयन पूर्व में भी अमेरिका की नीतियों की आलोचना कर चुके हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |